उपमंडलीय आयुष कार्यालय सूरजपुर में आरकेएस की बैठक आयोजित 

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पांवटा साहिब की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी (शासी निकाय) की द्वितीय बैठक अध्यक्ष उपमंडल अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में उप मंडलीय आयुष कार्यालय सूरजपुर  में संपन्न

Sep 4, 2024 - 13:31
 0  32
उपमंडलीय आयुष कार्यालय सूरजपुर में आरकेएस की बैठक आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     04-09-2024

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पांवटा साहिब की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी (शासी निकाय) की द्वितीय बैठक अध्यक्ष उपमंडल अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में उप मंडलीय आयुष कार्यालय सूरजपुर  में संपन्न हुई।  

इसमें कार्यकारी समिति की अध्यक्ष उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसप्रीत कौर एवं प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पांवटा साहिब डॉ कुलदीप शर्मा ने रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्यों के  समक्ष  प्रस्ताव प्रस्तुत किए। 

सदस्यों द्वारा सीमित संसाधन होने के बावजूद आयुर्वेदिक अस्पताल पांवटा साहिब द्वारा आम जनमानस को दी जा रही सेवाओं की सराहना की। बैठक में 2023-24 में रोगी कल्याण समिति द्वारा किये गए आय व्यय के बारे बताया गया। वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और इस वर्ष के लिए अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित सदस्यों की सहमति से बजट पारित किया गया। 

यूजर चार्जेज को यथा स्थिति बनाये रखा गया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों को उपमंडलीय आयुष अधिकारी सूरजपुर द्वारा अश्वगंधा अभियान के तहत अश्वगंधा के पौधे भी भेंट किये गए। इसके अतिरिक्त आयुर्वेद से सम्बंधित जानकारियों की लिटरेचर भी दिया गया। 

बैठक में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ नरेश चौहान, परिचारिका कमलप्रीत कौर, फार्मेसी अधिकारी प्रतिभा शर्मा कार्यालय के मंत्रालय वर्ग से परमिंदर सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष  निर्मल कौर,सीडीपीओ कार्यालय से गीता  सिंगटा के अलावा मनोनीत सदस्य अध्यक्ष हिमोत्कर्ष  आर० पी० तिवारी, एवं अध्यक्ष चैम्बर ऑफ़ कामर्स सतीश कुमार गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।  

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जून में संचालित की डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। पार्ट-1 का परिणाम 70.77 और पार्ट-2 का परिणाम 72 फीसदी रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow