कोरग में राज्य सहकारी बैंक शाखा लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर , छात्रों को दी बैंकिंग की जानकारी 

उप-मंडल संगडाह शिक्षा खंड संगडाह के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग में हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक शाखा कार्यालय हरिपुरधार के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान शिविर में बैंक प्रबंधक शुभम पुंडीर ने बैंक से ऋण के बारे में उचित जानकारी प्रदान की तथा बैंक में पंचवर्षीय खाता खोलने के बारे में उचित बचत कर भविष्य में आज की बचत कल की सुरक्षा को बताते हुए बैंक के माध्यम से जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में उचित जानकारी

Sep 24, 2025 - 20:12
 0  11
कोरग में राज्य सहकारी बैंक शाखा लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर , छात्रों को दी बैंकिंग की जानकारी 
लाल सिंह शर्मा - हरिपुरधार  24-09-2025

उप-मंडल संगडाह शिक्षा खंड संगडाह के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग में हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक शाखा कार्यालय हरिपुरधार के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान शिविर में बैंक प्रबंधक शुभम पुंडीर ने बैंक से ऋण के बारे में उचित जानकारी प्रदान की तथा बैंक में पंचवर्षीय खाता खोलने के बारे में उचित बचत कर भविष्य में आज की बचत कल की सुरक्षा को बताते हुए बैंक के माध्यम से जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में उचित जानकारी।
विद्यालय के प्राचार्य , कर्मचारी गण और विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को बैंक की मौद्रिक योजनाओं के संदर्भ में बचत योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई। इस दौरान बैंक प्रबंधक शुभम पुंडीर ने पांच साल के लिए पांच हजार रुपए एफडी करने पर जन्म से लेकर पांच साल तक सपनो का संचय योजनाओ के संदर्भ में विशेष रूप से प्रकाश डाला और 0 से 18 साल के बच्चे इस योजना में बचत खाता खोल सकते हें। 
पांच साल तक खाते का संचालन करना है और ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हे। इस दौरान केसीसी ऋण व एसएमआरआई बैंक से अन्य ऋण के बारे उचित मार्गदर्शन किया। साथ साथ गृह ऋण आदि के बारे मार्गदर्शन किया ओर डिजिटल ट्रांजेक्शन और चेक भुगतान सावधानीपूर्वक के अंतर्गत मार्गदर्शन किया और अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत सिंह पंवार का अमूल्य योगदान के बैंक के सभी स्टाफ ने धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow