यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-01-2025
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने गत सांय नाहन के एसएफडीए हाॅल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता 24-25 के विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी उपस्थित थे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने क्विज प्रतियोगिता 24-25 के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों में अलग अलग तरह की प्रतिमा देखने को मिलती है। बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती और कुछ बच्चे तो इतने प्रतिभावान होते है कि वह गलत सवाल का जवाब भी इतने विश्वास से देते है जिससे लगता है कि उसका जवाब सही है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है, ये न केवल सिरमौर, न प्रदेश बल्कि पूरे भारतवर्ष का भविष्य है। उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप ग्रामीण क्षेत्रों से इन मोतियों को चुन कर यहां तक लाए और इन्हें यह मंच प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन्हें एक उपयुक्त मंच प्रदान करने की। आपकी टीम इससे भी दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को इस मंच के द्वारा सामने लेकर आए। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में खेल खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम पर खेल प्रतियोगिताएं करवाई है। इन खेलों का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना होता है। बच्चों और युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर खेलों के माध्यम से ही नशे से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि फाइनल में न पहुंचने वाले बच्चों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है।
भविष्य में और प्रयास करें , आप अवश्य सफल होंगे। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी अवश्य करें, इससे आपको संतुष्टि मिलेगी। इसके साथ ही सामाजिक रिश्तों को मजबूत बनाकर रखें क्योंकि यदि हमारे सामाजिक रिश्ते कमजोर रहेंगे तो हम भी कमजोर होगे। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि नशा सबसे बडी कमजोरी है, इसलिए नशे से दूर रहे और नशा करने वाले किसी भी व्यक्ति की मदद न करें।
इससे पूर्व क्विज प्रतियोगिता के संयोजक शैलेंद्र कालरा ने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और विधायक नाहन अजय सोलंकी को टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। क्विज प्रतियोगिता 24-25 के जूनियर वर्ग में ईशान्त व दिव्यांशी , सीनियर वर्ग में आदित्य और ओपन वर्ग में विक्रम शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा 25000/- रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने एमबीएम क्विज टीम को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।