खेल प्रेमियों के लिए खुला शिमला का आइस स्केटिंग रिंक , पहले सेशन में पहुंचे बच्चे दिखे उत्साहित

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक ओपन आइस स्केटिंग रिंक लोगों के लिए खुल गया है। बुधवार को सफल ट्रायल के बाद आज सुबह से पहले सेशन की शुरुआत हुई। से बर्फ की सतह जम गई है। इस बार सर्द मौसम के चलते स्केटिंग प्रेमियों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के चलते एक सप्ताह पहले ही स्केटिंग का आगाज हो गया। बीते साल मौसम की बेरुखी के कारण देरी से शुरुआत हुई और केवल 35 सेशन ही आयोजित हो पाए

Dec 4, 2025 - 18:10
 0  3
खेल प्रेमियों के लिए खुला शिमला का आइस स्केटिंग रिंक , पहले सेशन में पहुंचे बच्चे दिखे उत्साहित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  04-12-2025
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक ओपन आइस स्केटिंग रिंक लोगों के लिए खुल गया है। बुधवार को सफल ट्रायल के बाद आज सुबह से पहले सेशन की शुरुआत हुई। से बर्फ की सतह जम गई है। इस बार सर्द मौसम के चलते स्केटिंग प्रेमियों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के चलते एक सप्ताह पहले ही स्केटिंग का आगाज हो गया। बीते साल मौसम की बेरुखी के कारण देरी से शुरुआत हुई और केवल 35 सेशन ही आयोजित हो पाए। 
इस बार क्लब को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा सेशन आयोजित हो पाएंगे। सुबह के पहले सेशन में क्लब के सदस्यों के साथ बच्चे भी रोमांचित नजर आए। वहीं आने वाले दिनों में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भी यहां बड़ी तादाद में पहुंचने की उम्मीद है। पूरी तरह से प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक में केवल सर्दियों में अनुकूल मौसम होने पर ही स्केटिंग हो पाती है। शिमला आइस स्केटिंग की शुरुआत के बाद पहले सेशन में भाग लेने छोटे बच्चे भी पहुंचे। 
स्केटिंग रिंग पहुंची बच्चियों ने दौरान स्केटिंग के को लेकर अपनी उत्सुकता को साझा किया। बच्चियों ने कहा कि उन्हें स्केटिंग रिंक के शुरू होने पर बेहद खुशी है। इसके लिए वह सुबह 5 बजे ही जग गई थी। शिमला इस गेटिंग रिंग को लेकर बच्चों में खास हाउस उत्साह देखने को मिलता है। साल में एक बार बच्चों को ऐसा मौका मिलता है और सर्द मौसम में सुबह बच्चों का  आइस स्केटिंग रिंक पहुंचना उनके उत्साह की तस्दीक करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow