चौपाल में अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में तीन घायल
शिमला के उपमंडल चौपाल के तहत दत्ताकांडी क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसा पेश आया। इसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-06-2025
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के तहत दत्ताकांडी क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसा पेश आया। इसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
हादसा, रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे उस समय हुआ जब तीन युवक झीकणीपुल से चौपाल की ओर एक निजी कार में आ रहे थे। कार को दिग्विजय सिंह पुत्र बालकृष्ण, निवासी गांव राकसा, डाकघर देहा, तहसील चौपाल चला रहा था।
उसके साथ शनी पुत्र श्याम सिंह निवासी देहा और एरिक मेहता पुत्र सुरेश मेहता निवासी शीला, देहा भी सवार थे। दत्ताकांडी के पास चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत को देखते हुए आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






