जम्मू, अमृतसर व पठानकोट के लिए दिन में चलने वालीं एचआरटीसी बस सेवाएं फ़िलहाल के लिए बहाल
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद तनाव की स्थिति को देखते हुए जम्मू, कटरा, पठानकोट, अमृतसर मार्ग पर दिन के समय चलने वाली एचआरटीसी बस सेवाएं बहाल कर दी गई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-05-2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद तनाव की स्थिति को देखते हुए जम्मू, कटरा, पठानकोट, अमृतसर मार्ग पर दिन के समय चलने वाली एचआरटीसी बस सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि रात्रि सेवाओं पर यात्रियों की संख्या के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
सोमवार को इन रूटों पर बस सेवाएं सामान्य रूप से चलने लगी हैं। पठानकोट से जसूर के लिए निगम प्रबंधन ने शटल बस सेवा शुरू की है, जिससे लोगों को यातायात संबंधी कोई दिक्कत पेश न आए। परिवहन निगम ने जनता से अपील की है कि वह रात की बजाय दिन में ही सफर करें।
परिवहन निगम का मानना है कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन रूटों पर सवारियों का अभी अभाव है। भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही तनाव खत्म हो गया हो, लेकिन फिलहाल लोग रात को सफर करने से परहेज कर रहे हैं। दूसरा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और धार्मिक स्थलों के लिए भी बसों के रूट समायोजित किए गए हैं।
धीरे-धीरे सभी रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि अमृतसर, पठानकोट, जम्मू के लिए दिन के समय चलने वाली बसें आज से सामान्य रूप से चलने लगी हैं। रात्रि सेवाओं के लिए, मुख्य निर्णायक कारक यात्रियों की संख्या होगी।
What's Your Reaction?






