टैगोर स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह , मुख्य अतिथि ने नवाजे होनहार
टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शामती में वार्षिक समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि सीनियर सिटीजन फोरम सोलन के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल थे। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा शिक्षा और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 14-11-2025
टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शामती में वार्षिक समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि सीनियर सिटीजन फोरम सोलन के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल थे। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा शिक्षा और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। इस मौके पर फ़ोरम के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल बत्रा , एमएल शर्म, डीडी सू, प्रो. टीडी वर्मा, प्रो. आरके पठानिया, प्रो. केके जिंदल और संतोष शामिल हुए।
What's Your Reaction?

