प्रार्थमिकता के आधार पर हल होगी पेंशनरों की समस्याएं , ज़िला पेंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक में डीसी ने दिया आश्वासन
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रदेश एवं ज़िला सोलन के लिए अमूल्य हैं और इनकी विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निवारण ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता है। राहुल जैन आज यहां ज़िला पेंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राहुल जैन ने बैठक में उपस्थित सभी पेंशनरों को विश्वास दिलाया कि उनकी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और राज्य सरकार के स्तर पर भेजी जाने वाली समस्याओं एवं मांगों को शीघ्र उचित स्तर पर प्रेषित किया जाएगा

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रदेश एवं ज़िला सोलन के लिए अमूल्य हैं और इनकी विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निवारण ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता है। राहुल जैन आज यहां ज़िला पेंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राहुल जैन ने बैठक में उपस्थित सभी पेंशनरों को विश्वास दिलाया कि उनकी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और राज्य सरकार के स्तर पर भेजी जाने वाली समस्याओं एवं मांगों को शीघ्र उचित स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित प्रपत्रों को तैयार करने के निर्देश दिए ताकि समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में उपमंडल स्तर पर भी पेंशनरों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिकतर समस्याओं का निराकरण उपमंडल स्तर ही सुनिश्चित किया जा सके।
What's Your Reaction?






