प्रार्थमिकता के आधार पर हल होगी पेंशनरों की समस्याएं , ज़िला पेंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक में डीसी ने दिया आश्वासन 

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रदेश एवं ज़िला सोलन के लिए अमूल्य हैं और इनकी विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निवारण ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता है। राहुल जैन आज यहां ज़िला पेंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राहुल जैन ने बैठक में उपस्थित सभी पेंशनरों को विश्वास दिलाया कि उनकी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और राज्य सरकार के स्तर पर भेजी जाने वाली समस्याओं एवं मांगों को शीघ्र उचित स्तर पर प्रेषित किया जाएगा

Feb 28, 2025 - 19:40
Feb 28, 2025 - 20:04
 0  9
प्रार्थमिकता के आधार पर हल होगी पेंशनरों की समस्याएं , ज़िला पेंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक में डीसी ने दिया आश्वासन 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  28-02-2025

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रदेश एवं ज़िला सोलन के लिए अमूल्य हैं और इनकी विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निवारण ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता है। राहुल जैन आज यहां ज़िला पेंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राहुल जैन ने बैठक में उपस्थित सभी पेंशनरों को विश्वास दिलाया कि उनकी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और राज्य सरकार के स्तर पर भेजी जाने वाली समस्याओं एवं मांगों को शीघ्र उचित स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित प्रपत्रों को तैयार करने के निर्देश दिए ताकि समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में उपमंडल स्तर पर भी पेंशनरों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिकतर समस्याओं का निराकरण उपमंडल स्तर ही सुनिश्चित किया जा सके। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागों से पेंशनरों के लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी के लिए समय पर बजट की मांग करें ताकि लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी समय पर की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले पेंशनरों को यथोचित सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनर ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय प्रदेश को दिया है और सभी का उचित सम्मान होना चाहिए। उन्होंने पेंशनर संगठनों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं को समय पर संबंधित विभागों को पहुंचाएं ताकि आगामी बैठकों में विभिन्न समस्याओं का उचित निदान हो सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपमंडल स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में वरिष्ठ नागरिकों का उपचार नियमानुसार होना चाहिए। उन्होंने पेंशनर्ज कल्याण संघ के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित ओपीडी पर्ची बनाने के लिए खिड़की  खुली रहनी चाहिए ताकि वरिष्ठ नागरिकों को अधिक देर तक कतार में खड़ा ना होना पड़े। उन्होंने कहा कि चिकित्सक के कक्ष में भी वरिष्ठ नागरिकों को उपचार के लिए वरियता मिलनी चाहिए। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा, ज़िला पेंशनर्ज संघ के प्रधान के.डी. शर्मा व सचिव जगदीश पंवार, हिमाचल पेंशनर्स संघ के जयचंद व सचिव बी.एल. खन्ना, सुंदर सिंह, बाबू राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ज़िला के विभिन्न पेंशनर्ज संघों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow