नशे के खिलाफ दौड़ लगाएंगे मैराथन रनर अभय रैना , शूलिनी मंदिर से शाया मंदिर तक 56 किलोमीटर की दूरी करेंगे तय

नशामुक्त हिमाचल के लिए हिमाचल के गुजरात में रहने वाले मैराथन रनर अभय रैना 29 मई को दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ वीरवार 29 मई को सुबह 4 बजे सोलन की अधिठात्री देवी माता शूलिनी के मंदिर से शुरू होगी। सोलन, शामती, ओच्छघाट , नौणी , यशवंत नगर , सनौरा , राजगढ़ से फागू होते हुए दौड़ का समापन शिरगुल महाराज की जन्मस्थली शाया मंदिर में होगा। इससे वह सोलन व सिरमौर के दो जिलों को कवर करेंगे और  इस  दौड़ में वह 56 किलोमीटर की दूरी अपने कदमों से नापेंगे

May 25, 2025 - 19:41
May 25, 2025 - 19:46
 0  8
नशे के खिलाफ दौड़ लगाएंगे मैराथन रनर अभय रैना , शूलिनी मंदिर से शाया मंदिर तक 56 किलोमीटर की दूरी करेंगे तय

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   25-05-2025

नशामुक्त हिमाचल के लिए हिमाचल के गुजरात में रहने वाले मैराथन रनर अभय रैना 29 मई को दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ वीरवार 29 मई को सुबह 4 बजे सोलन की अधिठात्री देवी माता शूलिनी के मंदिर से शुरू होगी। सोलन, शामती, ओच्छघाट , नौणी , यशवंत नगर , सनौरा , राजगढ़ से फागू होते हुए दौड़ का समापन शिरगुल महाराज की जन्मस्थली शाया मंदिर में होगा। इससे वह सोलन व सिरमौर के दो जिलों को कवर करेंगे और  इस  दौड़ में वह 56 किलोमीटर की दूरी अपने कदमों से नापेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि चाहे आप पैदल चलें, जॉगिंग करें या दौड़ें , आपकी उपस्थिति एक संदेश देती है: हम नशे की लत के खिलाफ एक साथ खड़े हैं। 
अपने रनिंग शूज़ पहने और 56 किलोमीटर की पूरी यात्रा के दौरान किसी भी दूरी के लिए मेरे साथ जुड़ें। इससे हम दिखा सकते है ंकि  हम शक्ति, एकता और नशा-मुक्त भविष्य चुनते हैं। यह सिर्फ एक दौड़ नहीं, .यह दौड़ है आशा के लिए और जीवन के लिए। अभय रैना का बचपन राजगढ़ क्षेत्र में बीता है और उन्होंने सोलन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की। गुजरात के अहमदाबाद में वह इंश्योरेंस कंपनी चलाते हैं। इस दौरान उनका  वजन बढ़ने लगा था। उन्हें दौडऩे की सलाह दी गई। इसके बाद उन्होंने रनिंग शुरू की और वह 2018 से अब तक दौड़ रहे हैं। देश की प्रसिद्ध दिल्ली व मुंबई मैराथन के अलावा वह अल्ट्रा मैराथन भी दौड़ रहे हैं। 
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन से वह काफी आहत हैं और उन्होंने युवाओं के जागरूक करने और नशे से दूर रहने के लिए यह दौड़ लगाने का फैसला लिया। अभय रैना ने बताया कि यह सिर्फ़ एक दौड़ नहीं है - यह बदलाव, जीवन और आशा के लिए एक आंदोलन है। आज के युवाओं को नशे की लत से दूर रहने और अपनी ऊर्जा को खेलों और रचनात्मक गतिविधियों में लगाने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया  कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लें, जिससे वे स्वयं और देश दोनों को गौरवान्वित कर सकें। अभय ने कहा कि मैं नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने, स्वस्थ विकल्पों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए दौड़ रहा हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow