नशे के खिलाफ दौड़ लगाएंगे मैराथन रनर अभय रैना , शूलिनी मंदिर से शाया मंदिर तक 56 किलोमीटर की दूरी करेंगे तय
नशामुक्त हिमाचल के लिए हिमाचल के गुजरात में रहने वाले मैराथन रनर अभय रैना 29 मई को दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ वीरवार 29 मई को सुबह 4 बजे सोलन की अधिठात्री देवी माता शूलिनी के मंदिर से शुरू होगी। सोलन, शामती, ओच्छघाट , नौणी , यशवंत नगर , सनौरा , राजगढ़ से फागू होते हुए दौड़ का समापन शिरगुल महाराज की जन्मस्थली शाया मंदिर में होगा। इससे वह सोलन व सिरमौर के दो जिलों को कवर करेंगे और इस दौड़ में वह 56 किलोमीटर की दूरी अपने कदमों से नापेंगे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 25-05-2025
नशामुक्त हिमाचल के लिए हिमाचल के गुजरात में रहने वाले मैराथन रनर अभय रैना 29 मई को दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ वीरवार 29 मई को सुबह 4 बजे सोलन की अधिठात्री देवी माता शूलिनी के मंदिर से शुरू होगी। सोलन, शामती, ओच्छघाट , नौणी , यशवंत नगर , सनौरा , राजगढ़ से फागू होते हुए दौड़ का समापन शिरगुल महाराज की जन्मस्थली शाया मंदिर में होगा। इससे वह सोलन व सिरमौर के दो जिलों को कवर करेंगे और इस दौड़ में वह 56 किलोमीटर की दूरी अपने कदमों से नापेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि चाहे आप पैदल चलें, जॉगिंग करें या दौड़ें , आपकी उपस्थिति एक संदेश देती है: हम नशे की लत के खिलाफ एक साथ खड़े हैं।
What's Your Reaction?






