दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले में 23 स्टॉलों पर हुई 18 लाख से अधिक की बिक्री

इंदिरा मार्केट मंडी में आयोजित दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेला रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पाँच दिनों तक चले इस मेले में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर स्वयं सहायता समूहों का उत्साह बढ़ाया

Oct 19, 2025 - 18:38
 0  1
दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले में 23 स्टॉलों पर हुई 18 लाख से अधिक की बिक्री

नारी शक्ति क्लस्टर स्तरीय महासंघ बाड़ा प्रथम, अनन्ता महासंघ सराज द्वितीय और शिवशक्ति महासंघ बालीचौकी तृतीय स्थान पर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     19-10-2025

इंदिरा मार्केट मंडी में आयोजित दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेला रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पाँच दिनों तक चले इस मेले में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर स्वयं सहायता समूहों का उत्साह बढ़ाया।

मेले के दौरान कुल 23 स्टॉलों में 18 लाख 8 हजार 131 रुपये के विभिन्न उत्पादों की बिक्री हुई। इनमें नारी शक्ति क्लस्टर स्तरीय महासंघ (CLF) बाड़ा विकास खंड गोहर ने 2 लाख 16 हजार 640 रुपये की बिक्री कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनन्ता क्लस्टर स्तरीय महासंघ सराज ने 1 लाख 26 हजार 810 रुपये की बिक्री कर दूसरा स्थान हासिल किया। 

जबकि शिवशक्ति क्लस्टर स्तरीय महासंघ बालीचौकी ने 1 लाख 19 हजार 860 रुपये की बिक्री के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेले का समापन अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह मेला आपदा प्रभावित परिवारों की आजीविका को पुनर्जीवित करने और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी स्वयं सहायता समूहों और क्लस्टर स्तरीय महासंघों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरागत हस्तकला को भी सशक्त बनाते हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ओपी भाटिया भी मौजूद रहे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow