दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन के लिए हिमाचल के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू 

Sep 17, 2024 - 11:03
 0  32
दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन के लिए हिमाचल के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-09-2024

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार फिर रफ्तार पकड़ेगा। दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन के लिए हिमाचल के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 
अक्तूबर में हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार फिर रफ्तार पकड़ेगा। दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन के लिए हिमाचल के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 

बजट होटलों में करीब 70 फीसदी कमरे बुक हो गए हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बीते सालों के मुकाबले इस साल दुर्गा पूजा सीजन में बंपर टूरिस्ट हिमाचल का रुख करेंगे।  शिमला, कसौली, चायल, नारकंडा और कुफरी के होटलों में बड़ी संख्या में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 

दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन में दौरान पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र से सैलानी प्रदेश के शक्तिपीठों के अलावा किन्नौर और लाहौल-स्पीति जाते हैं। बंगाल से आने वाले सैलानी शिमला में कालीबाड़ी, नारकंडा के हाटू मंदिर और रामपुर सराहन के भीमाकाली मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। मनाली, धर्मशाला और डलहौजी के होटलों में भी कमरों की बुकिंग के लिए टूरिस्ट इंक्वायरी कर रहे हैं। 

ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल और महासचिव मनु सूद ने बताया कि दुर्गा पूजा दशहरा टूरिस्ट सीजन के लिए कोलकाता से बुकिंग आनी शुरू हो गई है। करीब 70 फीसदी बजट होटल बुक हो चुके हैं। सीजन के दौरान किन्नौर और स्पीति के होटलों में 90 फीसदी तक कमरे बुक रहने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow