नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक निलंबित 

शिक्षा विभाग ने जिला मंडी के तहत प्राथमिक शिक्षा खंड रिवालसर क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला में नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचने के आरोप पर कड़ी कार्रवाई

Dec 20, 2024 - 15:04
 0  30
नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक निलंबित 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   20-12-2024

शिक्षा विभाग ने जिला मंडी के तहत प्राथमिक शिक्षा खंड रिवालसर क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला में नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचने के आरोप पर कड़ी कार्रवाई की है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने नशे की हालत में स्कूल आने पर व वीडियो वायरल होने पर मुख्य शिक्षक (एचटी) को निलंबित कर दिया है। 

वहीं शिक्षा निदेशालय द्वारा उक्त मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को हो निर्देश जारी किए हैं। अब आरोपी एचटी का स्कूल के बजाय बीईईओ कार्यालय द्रंग- द्वितीय (पद्धर) में हैडक्वॉटर निर्धारित किया है।

आरोपी शिक्षक बिना अनुमति के अवकाश नहीं कर पाएगा। उधर, प्रारंभिक शिक्षा मंडी उपनिदेशक विजय गुप्ता ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार नशे में धुत्त शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो वायरल के आधार पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow