नावर टिक्कर के टीलूधार में भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ा मकान, घटना में लाखों का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में सर्द रातों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। शिमला जिला के तहत नावर टिक्कर के टीलूधार गांव में एक मकान जल कर राख

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-01-2025
हिमाचल प्रदेश में सर्द रातों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। शिमला जिला के तहत नावर टिक्कर के टीलूधार गांव में एक मकान जल कर राख हो गया। यह मकान सुंदर नैंटा, सुरजन नैंटा और बलवान नैंटा का था। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में देखते ही देखते पूरा घर जल गया।
आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। प्रशासन और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही घर पूरी तरह खाक हो चुका था। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।
गनीमत ये रही कि समय रहते घर में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाए। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की आग से घटना होने की आशंका जताई जा रही है।
पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रशासन और सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए, ताकि वे जल्द से जल्द अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें।
What's Your Reaction?






