नाहन में 10 सितंबर को होगी एचआईवी-एड्स की रोकथाम हेतु मैराथन : डॉ अजय पाठक

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी और एड्स की रोकथाम हेतु आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार 10 सितंबर 2024 को एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा

Sep 9, 2024 - 16:36
 0  24
नाहन में 10 सितंबर को होगी एचआईवी-एड्स की रोकथाम हेतु मैराथन : डॉ अजय पाठक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    09-09-2024

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी और एड्स की रोकथाम हेतु आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार 10 सितंबर 2024 को एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में सिरमौर जिला के 15 रेड रिबन क्लब के सदस्यों के अलावा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन और अन्य संस्थानों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 3 किलोमीटर की यह ‘‘रन रेड’’ मैराथन मंगलवार सुबह 10 बजे नाहन चौगान से प्रारम्भ होकर नया बाजार, शमशेर विला राउंड होते हुए वापिस चौगान में समाप्त होगी। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में एचआईवी एवं एड्स की रोकथाम हेतु आमजन में जागरूकता लाने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

सिरमौर जिला की एड्स कंट्रोल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीना संगल ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। लड़के और लड़कियों की केटेगरी में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2500-2500 रुपए का प्रथम पुरस्कार व द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000-2000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500-1500 रुपए दिए जायेंगे।

इसके अतिरिक्त चार प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायंगे। डा. वीना सांगल ने आमजन से एचआईवी और एड्स की रोकथाम और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग देने अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow