नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क की राज्य स्तरीय कार्यशाला में जुटे पांच ज़िलों के शिक्षक

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत राज्य स्तरीय पांच दिवसीय व्यावसायिक शिक्षकों की द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर एवं प्रधानाचार्य डाइट राजीव ठाकुर

Jul 24, 2023 - 19:40
 0  31
नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क की राज्य स्तरीय कार्यशाला में जुटे पांच ज़िलों के शिक्षक

 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-07-2023

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत राज्य स्तरीय पांच दिवसीय व्यावसायिक शिक्षकों की द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर एवं प्रधानाचार्य डाइट राजीव ठाकुर ने किया। उन्होंने 5 जिलों से आए वोकेशनल ट्रेनर का परिचय लिया और इस पांच दिवसीय कार्यशाला के लिए अनेक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डाइट  हिमांशु भारद्वाज उपस्थित रहे। 

 

जिला समन्वयक व्यावसायिक शिक्षा यशपाल शर्मा जी ने बताया कि पांच दिवसीय व्यावसायिक शिक्षकों के प्रशिक्षण में जिला बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू एवं ऊना से रिटेल ट्रेड में लगभग 46 व्यावसायिक अध्यापक शामिल हुए हैं। साथ ही उन्होंने बताया व्यवसायिक शिक्षकों के प्रशिक्षण को प्रभावी एवं नई शिक्षा नीति 2020 से जोड़ते हुए प्रशिक्षित और अनुभवी रिसोर्स पर्सन बुलाए गए हैं। जिसमें प्रथम सेशन संस्थान के प्रवक्ता अश्विनी ठाकुर द्वारा लिया गया जिसमें उन्होंने 2022-23 में हुए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। साथ ही वोकेशनल एजुकेशन से संबंधित चुनौतियों पर चर्चा की। 

 

 

दूसरे सेशन में नारायण दत्त शर्मा राज्य समन्वयक वोकेशनल एजुकेशन ने ओवरव्यू एंड एक्सपेक्टेशन ऑफ़ प्रेजेंट एकेडमिक ईयर पर अपने विचार रखें। सुनील बरियार ने स्किल एग्जीबिशन एंड कंपटीशन प्लानिंग पर विस्तार से चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग से आई बीएमओ इंचार्ज डॉक्टर काम्या गुप्ता ने सब्सटेंस एब्यूज पर चर्चा की। किस प्रकार स्कूली बच्चों को यह आदत पड़ रही है और स्वास्थ्य विभाग इसकी रोकथाम के लिए क्या कार्य कर रहा है। अंतिम सेशन में जिला समन्वयक यशपाल शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया फीडबैक ली और अग्रिम कार्यप्रणाली पर चर्चा की। इस अवसर पर टेक्निकल सपोर्टर के रूप में कुणाल उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow