पहलगाम हमले पर सिर्फ बड़ी बातें कर रहे पीएम मोदी : जगत सिंह नेगी
हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी प्रधानमंत्री ने कश्मीर जाने के बजाय बिहार में चुनावी रैली को प्राथमिकता दी
                                यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-04-2025
हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी प्रधानमंत्री ने कश्मीर जाने के बजाय बिहार में चुनावी रैली को प्राथमिकता दी।
नेगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब देश के नागरिकों पर आतंकी हमला होता है, तब सरकार का पहला कर्तव्य सुरक्षा और स्थिति को संभालना होना चाहिए। लेकिन, पीएम मोदी ने कश्मीर की स्थिति को नजरअंदाज कर बिहार में रैली करना ज्यादा जरूरी समझा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
जगत नेगी ने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी धमकियां देने के बावजूद अब तक आतंकियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। केवल नागरिकों को बाहर भेजना समस्या का हल नहीं है। असली चुनौती आतंकियों को खत्म करना है, जिसमें सरकार असफल दिख रही है।
मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए एयर स्पेस बंद करना एक चिंताजनक कदम है, जिससे देश की एयरलाइंस कंपनियों और व्यापारिक क्षेत्र को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कहा कि एयरस्पेस प्रतिबंध से यात्राओं का समय और खर्च दोनों बढ़ रहे हैं। इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था और व्यापारिक गतिविधियों पर पड़ रहा है।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

