पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश उत्सव , हरिओम कॉलोनी में होगा आयोजन 

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में गणेश उत्सव हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाएगा गणेश उत्सव के दौरान हरिओम कॉलोनी पांवटा साहिब से यमुनाजी तक श्री राधा कृष्ण घाट तक बाकायदा शोभायात्रा भी निकल जाएगी

Sep 1, 2024 - 19:23
 0  55
पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश उत्सव , हरिओम कॉलोनी में होगा आयोजन 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  01-09-2024
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में गणेश उत्सव हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाएगा गणेश उत्सव के दौरान हरिओम कॉलोनी पांवटा साहिब से यमुनाजी तक श्री राधा कृष्ण घाट तक बाकायदा शोभायात्रा भी निकल जाएगी। 
पांवटा साहिब के हरिओम कॉलोनी के आरके त्यागी , एसएस पांडे , धीरज , जगदीप , मनोज , संजीव , राकेश , गुरविंदर , राजीव , अजय , सुभाष  , प्रवीव  , राजीव  , विनय यादव और समस्त हरिओम कॉलोनी और सनातनी परिवार के वीरेंद्र यादव ने बताया कि गणेश उत्सव के अवसर पर पांवटा साहिब में भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को प्रातः 5:00 बजे मूर्ति की स्थापना की जाएगी। 
उसके उपरांत प्रतिदिन सुबह 5:00 से 7:00 तक पूजन और आरती का आयोजन होगा , जबकि 11 सितंबर को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। उसके उपरांत हरिओम कॉलोनी के समस्त लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है। गणेश उत्सव के अवसर पर पांवटा साहिब के हरिओम कॉलोनी के लोगों द्वारा यह कार्यक्रम हरिओम कॉलोनी पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा जिसमें न केवल पांवटा साहिब के बल्कि भारी क्षेत्र से भी लोग शिरकत करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow