प्रदेश के एपीएल परिवारों को झटका, डिपुओं में 3 रुपये महंगी मिलेगी चीनी

हिमाचल प्रदेश के एपीएल राशनकार्ड धारकों को डिपुओं के माध्यम से दी जाने वाली चीनी के दाम तीन रुपये बढ़ा दिए गए हैं। पहले जहां इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को तीस रुपये किलो के हिसाब से चीनी मिलती थी

Dec 18, 2023 - 12:30
 0  23
प्रदेश के एपीएल परिवारों को झटका, डिपुओं में 3 रुपये महंगी मिलेगी चीनी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      18-12-2023

हिमाचल प्रदेश के एपीएल राशनकार्ड धारकों को डिपुओं के माध्यम से दी जाने वाली चीनी के दाम तीन रुपये बढ़ा दिए गए हैं। पहले जहां इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को तीस रुपये किलो के हिसाब से चीनी मिलती थी। 

अब प्रति किलोग्राम चीनी के दाम 33 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इससे प्रदेश के करीब 12 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं को चीनी के नए दाम चुकाने होंगे। हालांकि, इस माह अभी तक चीनी का कोटा डिपुओं में पहुंचा नहीं है।

नए दाम तय होने के बाद अब उच्च स्तर से चीनी की सप्लाई शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इसी माह के चौथे सप्ताह तक प्रदेश के समस्त राशन डिपुओं में चीनी की आपूर्ति हो जाएगी और उपभोक्ताओं को वितरण भी कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या करीब 20 लाख है।

प्रदेश सरकार इन उपभोक्ताओं को 5,222 उचित मूल्य की दुकानों के जरिये सस्ता राशन मुहैया करा रही है। नियमित अवधि के बाद डिपुओं में मिलने वाले राशन की दरों में बढ़ोतरी और कटौती होती रहती है। प्रदेश में एपीएल कार्ड धारकों की संख्या करीब 12 लाख है।

इसमें टैक्स देने वाले परिवार भी शामिल है। एपीएल राशनकार्ड धारकों को चीनी की खरीद के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, दूसरी तरफ बाजार में भी चीनी के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। पहले जहां 45 रुपये प्रतिकिलो चीनी मिल रही थी। वहीं, दाम अब पचास से पार हो गए है।

सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल शर्मा ने बताया कि नए दाम तय किए गए हैं। एपीएल श्रेणी के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को 33 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी मिलेगी। पहले यह दाम 30 रुपये किलो थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow