प्रदेश के कई इलाकों में 18 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी,येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मानसून और ज़ोर पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में 18 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। बीती रात मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में तेज बारिश हुई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-07-2025
हिमाचल प्रदेश में मानसून और ज़ोर पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में 18 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। बीती रात मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में तेज बारिश हुई, वहीं रोहतांग दर्रा और मनाली की ऊँची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई जिससे तापमान भी गिरा है।
शनिवार को राज्य के ज़्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे और रात का तापमान सामान्य से करीब 0.6 डिग्री कम रहा। सबसे ज़्यादा बारिश मंडी की मुरारी देवी में 126 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई।
पंडोह में 79 मिलीमीटर, सलापड़ में 67, कोठी में 40, मंडी और जोगिन्दरनगर में 53-53, भुंतर में 47, भराड़ी में 40, सराहन में 35 और नेरी में 34 मिलीमीटर
बारिश दर्ज भारी बारिश के कारण प्रदेश में दो नेशनल हाईवे (NH-003 और NH-21) समेत कुल 247 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा 463 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं और 781 पानी की स्कीमें प्रभावित हुई हैं।
मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां दो नेशनल हाईवे के साथ 207 सड़कें बंद हैं, 272 ट्रांसफार्मर ठप हुए हैं और 175 पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं। मंडी के सिराज, गोहर और करसोग इलाकों में बादल फटने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कांगड़ा जिले में 606 पेयजल योजनाओं पर असर पड़ा है और हमीरपुर में 166 ट्रांसफार्मर बंद हो जाने से बिजली संकट पैदा हो गया है।
What's Your Reaction?






