प्रदेश में डीसी, एडीसी, एडीएम और एसडीएम का काम करने का बदलेगा तौर तरीका
हिमाचल प्रदेश में डीसी, एडीसी, एडीएम और एसडीएम का काम करने का तौर तरीका बदलेगा। 70 के दशक में अधिकारियों के कामकाज के लिए बने नियमों में सरकार बदलाव करने की तैयारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-07-2025
हिमाचल प्रदेश में डीसी, एडीसी, एडीएम और एसडीएम का काम करने का तौर तरीका बदलेगा। 70 के दशक में अधिकारियों के कामकाज के लिए बने नियमों में सरकार बदलाव करने की तैयारी में है। अब नई तकनीक, चुनौतियों, बदलती जरूरत के हिसाब से जिला स्तर पर कार्यरत इन अफसरों के काम तय होंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने नया जॉब मैनुअल बनाने का काम शुरू कर दिया है। देश के अन्य राज्यों के मॉडल को भी इसके लिए स्टडी किया जा रहा है। प्रस्ताव तैयार होने के बाद मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा।
सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह और दक्ष बनाने की दिशा में यह बदलाव करने जा रही है। प्रशासन की रीढ़ माने जाने वाले उपायुक्त (डीसी), अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम), अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी), उपमंडल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) के कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियों को अब नई तकनीक, बदलते समय और जमीनी जरूरतों के अनुरूप पूरी तरह से दोबारा परिभाषित करने का फैसला लिया गया है।
पिछले कई दशकों में न केवल प्रशासनिक संरचना और जनसंख्या में परिवर्तन हुआ है, बल्कि तकनीकी विकास ने भी कामकाज की प्रणाली को पूरी तरह से बदल दिया है।
What's Your Reaction?






