प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अफसरों के तबादले व तैनाती के आदेश किए जारी 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। विपन कुमार को संधोल और अभिषेक बरवाल को परागपुर में तहसीलदार लगाया गया है। तहसीलदार का कार्यभार देख रहे एचएएस अधिकारियों ओशिन, अरशिया, शिखा और मोहित को पद से हटाकर कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के आदेश दिए

Sep 12, 2024 - 21:09
 0  74
प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अफसरों के तबादले व तैनाती के आदेश किए जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-09-2024

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। विपन कुमार को संधोल और अभिषेक बरवाल को परागपुर में तहसीलदार लगाया गया है। तहसीलदार का कार्यभार देख रहे एचएएस अधिकारियों ओशिन, अरशिया, शिखा और मोहित को पद से हटाकर कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। 

असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ कोटखाई कुनिका को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार झंडूता लगाया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ काजा दीक्षित राणा को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार चंबा सदर, असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ घुमारवीं विपन कुमार को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार संधोल जिला मंडी, असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ संगड़ाह जिला सिरमौर चिराग शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार सलूनी, जिला चंबा लगाया गया है। 

असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ आनी अमनदीप सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार इंदौरा और असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ बड़ोह जिला कांगड़ा पूजा अधिकारी को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार कांगड़ा लगाया गया है।

गुरुवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बाबत अधिसूचना जारी की। कार्मिक विभाग ने 2021 कैडर के चार एचएएस अधिकारियों को तहसीलदार पद से हटाकर 2022 कैडर के अधिकारियों को नियुक्तियां दी हैं। असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ पूह अभिषेक बरवाल को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार परागपुर लगाया गया है।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow