प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल के विचारों को दे रहे युगानुकूल दिशा : सुरेश कश्यप
देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा 25 अक्तूबर से 6 दिसंबर तक पूरे देश में कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-11-2025
देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा 25 अक्तूबर से 6 दिसंबर तक पूरे देश में कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज शिमला में एक भव्य यूनिटी मार्च आयोजित किया गया।
जिसे भाजपा शिमला और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से संपन्न किया गया। यात्रा ढली से रिज मैदान, अम्बेडकर चौक और चौड़ा मैदान तक उत्साहपूर्ण माहौल में निकाली गई, जिसमें युवाओं, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स और छात्रों ने तिरंगे के साथ बड़ी संख्या में भाग लिया।
मार्च में मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप का कार्यकर्ताओं और युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना से सराबोर रहा, जिसने यात्रा को अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक बना दिया।
मीडिया से बातचीत में सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आधुनिक भारत की नींव सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ इच्छाशक्ति और अदम्य साहस से रखी थी। उन्होंने कहा कि आज भारत जब विश्व मंच पर मजबूत नेतृत्व कर रहा है, उसके मूल में वही दृष्टि और आधारशिला है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युगानुकूल दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।
कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने, सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाने और वैश्विक मंच पर भारत की साख को ऊँचा उठाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। सांसद कश्यप ने कहा कि देश का हर नागरिक 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। युवाओं की ऊर्जावान भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि भारत का भविष्य सुरक्षित और मजबूत हाथों में है।
यात्रा के दौरान जब हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी को लेकर सवाल पूछा गया तो सांसद सुरेश कश्यप ने स्पष्ट कहा कि हिमाचल का जो हक है, वह उसे अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तीन राज्य अलग बने थे, तब जनसंख्या के आधार पर हिमाचल का हिस्सा तय हुआ था और प्रदेश को उसका अधिकार मिलना ही चाहिए।
यूनिटी मार्च में भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, युवा मंडलों तथा छात्र–छात्राओं की भारी भागीदारी रही। सभी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और मजबूती को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, देशभक्ति और संकल्प से भरा रहा, जिसने सरदार पटेल की 150वीं जयंती को एक स्मरणीय आयोजन बना दिया।
What's Your Reaction?

