फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने खाया जहर, डाडासीबा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश के जिला कांगड़ा के डाडासीबा क्षेत्र में सोमवार एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक की पहचान अभी धीमान के रूप में हुई है। युवक को गंभीर हालत में पहले सिविल अस्पताल डाडासीबा में भर्ती

Apr 15, 2025 - 13:13
 0  10
फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने खाया जहर, डाडासीबा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा    15-04-2025

प्रदेश के जिला कांगड़ा के डाडासीबा क्षेत्र में सोमवार एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक की पहचान अभी धीमान के रूप में हुई है। युवक को गंभीर हालत में पहले सिविल अस्पताल डाडासीबा में भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद टीएमसी रैफर कर किया गया। 

घटना के दौरान युवक के भाई परीक्षित धीमान ने भी अस्पताल से फेसबुक पर लाइव आकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अभी धीमान ने अपने बयान में डाडासीबा पुलिस चौकी के कर्मियों और कुछ स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसे और उसके परिवार को झूठे मामलों में फंसाया गया। 

युवक ने पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी जान को खतरा बताया था। इसके कुछ दिनों बाद ही डाडासीबा पुलिस चौकी में एक झगड़े का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अभी धीमान और उसका भाई अभिषेक कुमार भी शामिल थे। इस झगड़े के बाद पुलिस ने अभिषेक कुमार और अन्य लोगों पर शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोपों में मामला दर्ज किया था। 

अभिषेक कुमार खुद को एक पत्रकार बताता है। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस हर दिन उन्हें चौकी बुलाती थी और देर शाम को छोड़ती थी। पिछले तीन दिनों से यह सिलसिला लगातार जारी था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow