बचाव कार्यों के लिए सभी पंचायतों को मिलेंगे उपकरण : अमरजीत सिंह

किसी भी तरह की आपात परिस्थिति के दौरान बचाव कार्यों को तत्परता के साथ अंजाम देने तथा इसके लिए पंचायत स्तर तक आवश्यक प्रबंध करने के लिए अब प्रदेश सरकार सभी ग्राम पंचायतों को सुरक्षा किट्स एवं आवश्यक उपकरण प्रदान करेगी

Oct 14, 2025 - 15:45
 0  4
बचाव कार्यों के लिए सभी पंचायतों को मिलेंगे उपकरण : अमरजीत सिंह

पहले चरण में जिला की दस पंचायतों को दिया आवश्यक सामान

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    14-10-2025

किसी भी तरह की आपात परिस्थिति के दौरान बचाव कार्यों को तत्परता के साथ अंजाम देने तथा इसके लिए पंचायत स्तर तक आवश्यक प्रबंध करने के लिए अब प्रदेश सरकार सभी ग्राम पंचायतों को सुरक्षा किट्स एवं आवश्यक उपकरण प्रदान करेगी। मंगलवार को जिला हमीरपुर में भी इन सुरक्षा किट्स एवं उपकरणों का वितरण आरंभ कर दिया गया है। 

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने जिला की दस पंचायतों को यह सामान प्रदान करके इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में स्थानीय लोग ही सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचते हैं। अगर इन लोगों के पास मौके पर ही आवश्यक उपकरण हों तो वे तुरंत बचाव कार्य आरंभ कर सकते हैं तथा जान-माल के नुक्सान को रोक सकते हैं। 

इसी के मद्देनजर, जिला की सभी ग्राम पंचायतों को सुरक्षा किट्स एवं उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पहले चरण में दस पंचायतों को यह सामान दिया जा रहा है। इसमें सेफ्टी हैलमेट, सर्च लाइट, स्ट्रैचर, मैगाफोन, रस्सियां, हैमर, फर्स्ट एड किट और अन्य सामान शामिल है। उपायुक्त ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से इसका सदुपयोग करने की अपील की। एडीसी अभिषेक गर्ग ने भी पंचायत जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया।
 
इस अवसर पर एसडीएम संजीत सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, डीडीएमए की जिला समन्वयक (प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण) समीक्षा शर्मा, जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के प्रभारी भानु शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow