बाबा बालक नाथ के दरबार को संवारेगा 65 करोड़ का प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन क्षेत्र को भी विशेष रूप से प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल करके इस क्षेत्र के लिए कई नई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें प्रदेश के सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं की विभिन्न सुविधाओं से संबंधित ढांचागत विकास शामिल

मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च होगी राशि
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 06-10-2025
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन क्षेत्र को भी विशेष रूप से प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल करके इस क्षेत्र के लिए कई नई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें प्रदेश के सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं की विभिन्न सुविधाओं से संबंधित ढांचागत विकास शामिल है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने उत्तर भारत के बड़े धार्मिक स्थलों में शामिल दियोटसिद्ध के बाबा बालक नाथ मंदिर और इसके आस-पास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण एवं ढांचागत विकास के लिए एडीबी के सहयोग से 65 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना से जहां मंदिर परिसर और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र का चहुमुखी विकास और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित होगा, वहीं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
बाबा बालक नाथ मंदिर में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यहां पीक सीजन में कई बार एक साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से कई सुविधाएं कम पड़ जाती हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐसी परियोजना स्वीकृत की है, जिससे इस धार्मिक स्थल की कायाकल्प हो जाएगी।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि 65 करोड़ रुपये की इस परियोजना में मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, इसके आस-पास के पुराने भवनों की जगह नए भवनों का निर्माण, बड़े पार्किंग स्थलों का निर्माण और श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान इत्यादि कार्य शामिल किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस योजना के क्रियान्वयन से बाबा बालक नाथ मंदिर और इसके आस-पास का पूरा क्षेत्र एक नए लुक में नजर आएगा। इससे जहां बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ेगी और उनकी यात्रा सुखद एवं सुविधाजनक रहेगी।
वहीं स्थानीय लोगों को भी अधिक रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत यह परियोजना निसंदेह, दियोटसिद्ध क्षेत्र के चहुमुखी विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।
What's Your Reaction?






