भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अरुण शर्मा को सौंपा प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अरुण शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है। अरुण शर्मा पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विभिन्न हिंदूवादी संगठनों से जुड़े रहे हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरणा लेकर निरंतर संगठनात्मक कार्य करते आ रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-10-2025
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अरुण शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है। अरुण शर्मा पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विभिन्न हिंदूवादी संगठनों से जुड़े रहे हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरणा लेकर निरंतर संगठनात्मक कार्य करते आ रहे हैं।
उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर अरुण शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने विशेष रूप से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थ, भा.ज.यु.मो. प्रदेश अध्यक्ष सनी शुक्ला और जिला सिरमौर के वरिष्ठ नेतृत्व का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन पर विश्वास जताते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
अरुण शर्मा ने कहा कि वे संगठन के सिद्धांतों, राष्ट्रवाद और युवा शक्ति के मार्ग पर चलते हुए पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे युवा मोर्चा के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को सक्रिय और संगठित करने का काम करेंगे, ताकि पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभाव समाज के हर हिस्से तक पहुंचे। राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी से पार्टी को भविष्य में और भी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?






