मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों परहमला, मामले में सात लोग गिरफ्तार
नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमले का मामला सामने आया है, जिसमें एक चिकित्सक घायल हो गया जबकि अन्य ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने 6 से सात लोगों को गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 01-09-2024
प्रदेश के जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमले का मामला सामने आया है। यह हमला कॉलेज परिसर में उस समय हुआ जब रात की ड्यूटी पर तैनात कुछ प्रशिक्षु चिकित्सक अस्पताल और कॉलेज परिसर के बाहर टहल रहे थे।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमले का मामला सामने आया है, जिसमें एक चिकित्सक घायल हो गया जबकि अन्य ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने 6 से सात लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। यह हमला कॉलेज परिसर में उस समय हुआ जब रात की ड्यूटी पर तैनात कुछ प्रशिक्षु चिकित्सक अस्पताल और कॉलेज परिसर के बाहर टहल रहे थे।
हमलावर कार में आए थे और मरीज बनकर कॉलेज परिसर में घुसे, जिससे मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी चकमा खा गए। उन्होंने प्रशिक्षु चिकित्सक की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले के दौरान, प्रशिक्षु चिकित्सकों ने एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य फरार हो गए।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हुए हमले के बाद डॉक्टरों में भारी रोष है। इस घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और वे कॉलेज प्रबंधन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है
What's Your Reaction?