मनाली के होटल से 29.700 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दो युवकों को धर दबोचा

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने चिट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चिट्टे का कारोबार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने एक होटल में धर दबोचा

Feb 26, 2025 - 17:01
 0  11
मनाली के होटल से 29.700 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दो युवकों को धर दबोचा

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     26-02-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने चिट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चिट्टे का कारोबार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने एक होटल में धर दबोचा। वह यह खेप कहां से लेकर आए? पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुमिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नगर नियोजन विभाग के कार्यालय के समीप होटल तिरुपति क्लासिक के कमरा नंबर 106 में पंजाब के दो युवक ठहरे हैं। दोनों किराए पर लिए कमरों से परचून में चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने कमरा नंबर 206 में दबिश दी।

तलाशी लेने पर कमरे मे लकड़ी की कुर्सी पर एक नीले रंग के पिट्ठू बैग में 29.700 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21, 29  के तहत मामला दर्ज किया है। 

मामले में 21 वर्षीय समरगिल पुत्र लखविंद्र सिंह गांव नंगली तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब और 21 वर्षीय समीर गिल पुत्र विकटर गांव राजासान्सी तहसील अजनाला जिला अमृतसर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow