महाविद्यालय सोलन द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन और सेवा से सीखे अभियान” का आयोजन 

राजकीय महाविद्यालय सोलन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने "ये दिवाली MyBharat वाली" अभियान के अंतर्गत एक “ट्रैफिक प्रबंधन और  "सेवा से सीखे"कार्यक्रम का आयोजन

Oct 28, 2024 - 16:50
 0  17
महाविद्यालय सोलन द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन और सेवा से सीखे अभियान” का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   28-10-2024

राजकीय महाविद्यालय सोलन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने "ये दिवाली MyBharat वाली" अभियान के अंतर्गत एक “ट्रैफिक प्रबंधन और  "सेवा से सीखे"कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिवाली के अवसर पर अस्पताल में बीमारी से ग्रस्त लोगों की सेवा करना और ट्रैफिक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात प्रबंधन में अपना सहयोग देना है। 

इकाई के स्वयंसेवकों ने  वाहनों के संचालन और पैदल यात्रियों की सहायता का कार्य किया, साथ ही जिम्मेदारी से वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ "सेवा से सीखे" अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवियों के द्वारा इंटीग्रेटेड मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सेंटर जाकर  बीमार  लोगों की सेवा की गई और दिवाली के अवसर पर उनके उनके साथ खुशियां बांटी गई। 

कार्यक्रम का आयोजन इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका मुल्तानी नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन को छात्रों और स्थानीय समुदाय से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इन प्रयासों ने थीम की सच्ची भावना को साकार किया, जिससे सामुदायिक जागरूकता को बल मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow