मिश्रित खेती और कृषि में उन्नत तकनीकों के साथ नई पद्धतियों का प्रयोग करें किसान : डीसी 

उपायुक्त जतिन लाल ने किसानों से मिश्रित खेती अपनाने और कृषि में उन्नत तकनीकों तथा नई पद्धतियों का प्रयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कृषि में विविधता अपनाकर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। वे बुधवार को अनुसंधान उपकेंद्र अकरोट के अनुसंधान फार्म में आयोजित एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे.....

Jan 22, 2025 - 19:29
 0  8
मिश्रित खेती और कृषि में उन्नत तकनीकों के साथ नई पद्धतियों का प्रयोग करें किसान : डीसी 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  22-01-2025
उपायुक्त जतिन लाल ने किसानों से मिश्रित खेती अपनाने और कृषि में उन्नत तकनीकों तथा नई पद्धतियों का प्रयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कृषि में विविधता अपनाकर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। वे बुधवार को अनुसंधान उपकेंद्र अकरोट के अनुसंधान फार्म में आयोजित एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के ऊना जिला के अंब उपमंडल में स्थित अनुसंधान उपकेंद्र अकरोट और जिला ऊना के कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को उन्नत तकनीकों और नई पद्धतियों से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो। 
उन्होंने बताया कि अनुसंधान केंद्र अकरोट को आलू की किस्मों पर किए जा रहे शोध के लिए कृषि विभाग ऊना द्वारा ट्रांसफर ऑफ टैक्नोलॉजी योजना के तहत 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। इस दौरान उपायुक्त ने अनुसंधान फार्म का दौरा किया और वहां उत्पादित गेहूं, सरसों, चना, मटर, गोभी, ब्रोकली तथा आलू जैसे फसलों की गुणवत्ता और शोध कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने अनुसंधान उपकेंद्र  अखरोट  व कृषि विभाग जिला ऊना द्वारा किसानों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को नई कृषि सस्य क्रियाओं, फसलों की बुवाई, देखभाल और कटाई में अपनाई जाने वाली विधियों और प्रक्रियाओं, नवीनतम फसल किस्मों और उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। इससे किसानों को फसल लागत को कम करने और मुनाफा बढ़ाने में सहायता मिलेगी। 
किसानों ने अनुसंधान फार्म का भ्रमण किया, जहां उन्हें गेहूं, सरसों, चना, मटर, गोभी, ब्रोकली और आलू पर हो रहे शोध कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अनुसंधान उपकेंद्र अक्रोट के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण शर्मा ने किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री के महत्व के बारे में जागरूक किया। वहीं, डॉ. सौरव शर्मा ने विभिन्न फसलों की नवीनतम तकनीकों, सस्य क्रियाओं और जलवायु अनुकूल खेती की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में कृषि उपनिदेशक ऊना डॉ. कुलभूषण धीमान , जिला कृषि अधिकारी डॉ. दविंदर कौर , अनुभाग अधिकारी रामकिशन , प्रक्षेत्र सहायक विशाल चंगोत्रा, केवल , रवि , अजय , अजमेर अली , विषयवाद विशेषज्ञ अंब रमेश लाल , विषयवाद विशेषज्ञ बंगाणा सतपाल धीमान , कृषि विकास अधिकारी बंगाणा पवन कुमार , कृषि विकास अधिकारी अंब सोमराज शर्मा सहित जिला के विभिन्न विकास खंडों से विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी, और किसानों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow