शाहपुर में उद्यान विभाग का सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस किया जाएगा स्थापित :  पठानिया

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में उद्यान विभाग का सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा, ताकि बागवानों को लाभांवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हसंभव मदद कर रही

Dec 22, 2024 - 18:47
 0  3
शाहपुर में उद्यान विभाग का सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस किया जाएगा स्थापित :  पठानिया

यंगवार्ता न्यूज़ - शाहपुर    22-12-2024

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में उद्यान विभाग का सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा, ताकि बागवानों को लाभांवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हसंभव मदद कर रही है तथा इसी दिशा में बागबानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
   
रविवार को फल संतति एवं प्रर्दशन स्थल, शाहपुर में उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया तथा उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश भारत सरकार के अधिकारियों व इजरायली बागवानी विशेषज्ञों ने शाहपुर में उद्यान विभाग के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के लिए जमीन का संयुक्त निरीक्षण किया गया। 

उद्यान विभाग की तरफ से डॉ विद्याप्रकाश बैस, संयुक्त निदेशक उद्यान (मध्य जोन, मण्डी), डा. कमनशील नेगी (उपनिदेशक उद्यान, डा. रितेश शर्मा (विषय वस्त्र विशेषज्ञ, रैत), डा नीरज शर्मा (विषय वस्तु विशेषज्ञ सुलह) डॉ. अनित ( विषय वस्तु विशेषज्ञ, धर्मपुर) एवं डॉ सुनीत शर्मा उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड भारत सरकार की तरफ से भी आदित्य प्रताप यादव, अवर मलिन, एमआईडीए, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार व इजरायली बागवानी विशेषज्ञों में उरी कविस्टन व ही यूवल एतयार उपस्थित थे। 

इस दौरान उप सचेतक केवल सिंह पठानिया ने भारत सरकार के अधिकारियों तथा इजरायली बागवानी विशेषज्ञों को इस केंद्र को शाहपुर में बनाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उपनिदेशक बागवानी कमल शील नेगी ने कहा कि इजरायली बागवानी विशेषज्ञों द्वारा शाहपुर में भूमि का करने के उपरांत बताया कि यहाँ की भूमि व जलवायु नींबू प्रजातीय फलों की नर्सरी व उसके प्रर्दशन केन्द्र बनाने के लिए उपयुक्त है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow