शिमला के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज   

राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घिनौने कृत्य का आरोप उसी स्कूल के एक शास्त्री पर लगा

Jul 14, 2025 - 20:30
 0  61
शिमला के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज   

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-07-2025

राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घिनौने कृत्य का आरोप उसी स्कूल के एक शास्त्री पर लगा है। छात्रा के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने बालूगंज थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और छेड़खानी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला सोमवार को तब तूल पकड़ा, जब एक महिला समिति को इसकी भनक लगी और समिति ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्कूल में हंगामा करते हुए आरोपी अध्यापक का घेराव किया। 

महिला समिति की सचिव सोनिया शबरवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आज स्कूलों में बच्चियों के साथ इस तरह की वारदातें सामने आना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा अब बिल्कुल खोखला हो गया है।

शबरवाल ने बताया कि स्कूल का शास्त्री पिछले कई दिनों से छठी कक्षा की छात्रा को गलत तरीके से छू रहा था, जिसके कारण बच्ची काफी दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। काफी पूछने पर बच्ची ने अपनी बहन को बताया कि शिक्षक उसके साथ बदतमीजी कर रहा है, जिसके डर से वह स्कूल जाने से कतरा रही थी।

महिला समिति ने इस मुद्दे पर प्रशासन से भी मिलने और ऐसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले लोगों को नौकरी से बर्खास्त करने की अपील करने की बात कही है। उधर, बालूगंज पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है और आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow