शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार , उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने किया निष्कासित
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत शिलांजी के पंचायत सदस्य, वार्ड नं0-7 सुभाश को पंचायती राज अधिनियम की उल्लंघना करने , प्रत्यक्ष लाभ अर्जित करने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोशी पाये जाने पर पंचायत सदस्य पद से निश्कासित कर ग्राम पंचायत शिलांजी के वार्ड नं0-7 पंचायत सदस्य पद को रिक्त घोशित करने के आदेश जारी किए है

What's Your Reaction?






