संजय गुप्ता राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त,सरकार की ओर से अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रबोध सक्सेना की मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्ति के बाद बिजली बोर्ड के अध्यक्ष पर तैनाती की है। वहीं बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता का तबादला किया गया है। गुप्ता को अब राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-10-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रबोध सक्सेना की मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्ति के बाद बिजली बोर्ड के अध्यक्ष पर तैनाती की है। वहीं बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता का तबादला किया गया है। गुप्ता को अब राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस अतिरिक्त प्रभार से कमलेश कुमार पंत को मुक्त कर दिया गया है। संजय गुप्ता अगले आदेश तक रोपवे एवं रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार संभालते रहेंगे। संजय गुप्ता मुख्यमंत्री के समग्र प्रशासनिक नियंत्रण और पर्यवेक्षण के अधीन कार्य करेंगे और रैंक, स्थिति और जिम्मेदारी में मुख्य सचिव के पद के समकक्ष होंगे।
वहीं प्रबोध सक्सेना का भी मुख्य सचिव पद के समान रैंक होगा। बता दें, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना का छह महीने का सेवा विस्तार पूरा होने के बाद मंगलवार को राज्य सचिवालय में उन्हें विदाई दी गई।
मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें बिजली बोर्ड के अध्यक्ष का जिम्मा सौंप दिया है। नया मुख्य सचिव कौन हो... इस पर देर रात तक मंथन चला रहा। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार केके पंत नए सीएस हो सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
What's Your Reaction?






