सिरमौर ज़िले में 17 सितंबर से 16 अक्तूबर 2025 तक मनाया जा रहा 8वां “राष्ट्रीय पोषण माह 2025”
जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार गर्ग, जिला सिरमौर ने बताया कि जिला सिरमौर के अंतर्गत (17 सितंबर – 16 अक्तूबर 2025) तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-09-2025
जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार गर्ग, जिला सिरमौर ने बताया कि जिला सिरमौर के अंतर्गत (17 सितंबर – 16 अक्तूबर 2025) तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है l जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आयुष विभाग, जल शक्ति विभाग तथा अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा लोगों में पोषाहार के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु विभिन्न गतिविधियां के माधयम से लोगो को पोषाहार के बारे में जागरूक किया जायेगा।
8वें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर – 16 अक्तूबर 2025) की थीम: "सही पोषण, स्वस्थ जीवन" रहेगा। पोषण माह का उदेश्ये बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली माताओं की पोषण की स्थिति में सुधार करना होगा l उन्होंने कहा की प्रौद्योगिकी, अभिसरण और सामुदायिक भागीदारी के साथ-साथ पुरषों की भागीदारी के माध्यम से बच्चों में बौनापन, कुपोषण, एनीमिया और जन्म के समय कम वजन को कम करने के बारे में जागरूक करना जरुरी है l
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि “स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार” अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय महिलओं को चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले शिविरों में सम्लित करवाने हेतु सार्थक प्रयास करे l
पोषण माह के दौरान 17 सितंबर 2025 से 16 अक्तूबर 2025 तक जिला के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रो में गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं, बच्चों व् पुरषों के लिए सलाह सत्र, पोषण व्यंजन पकाने में चीनी व् खाने वाले तेल की खपत में कमी लाने बारे जागरूक करने के साथ विभिन प्रतियोगिताए और सामुदायिक गतिविधियाँ लगभग हर दिन आयोजित की जाएगी साथ ही पोषण पर पिताओं व परिवार के अन्य पुरषों के नेतृत्व में सामुदायिक प्रतिज्ञाए आयोजित की जाएगी।
इसी कड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 15 दिन का एनरोलमेंट ड्राइव जो कि एक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा उसका आग़ाज़ भी आज ज़िला स्तर पर सभागार से किया गया l
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संबंधित विभागो, महिलाओं मंडलों, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूहों तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों से इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया l
इस मोके पर पोषण अभियान के जिला समन्वयक राजेश शर्मा, खंड समन्वयक आरती देवी, PMMVY से प्रियंका अग्रवाल, पर्यवेक्षक प्रदीप, धीरज व् अन्य कर्मचारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व महिलाएं उपस्थित रही l
What's Your Reaction?






