सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ संगड़ाह ने पेंशन 10 दिन बाद देने के लिए जताई नाराजगी

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की संगड़ाह इकाई ने इस बार पहली की बजाय 10 तारीख को पेंशन जारी करने के लिए प्रदेश की सुक्खू सरकार के प्रति नाराजगी जताई

Sep 17, 2024 - 19:43
 0  13
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ संगड़ाह ने पेंशन 10 दिन बाद देने के लिए जताई नाराजगी

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   17-09-2024

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की संगड़ाह इकाई ने इस बार पहली की बजाय 10 तारीख को पेंशन जारी करने के लिए प्रदेश की सुक्खू सरकार के प्रति नाराजगी जताई। 

इकाई ने अगले माह पहली तारीख को पेंशन जारी करने के साथ साथ लंबित एरियर, डीए व चिकित्सा बिल भुगतान की राशि भी जल्द जारी करने की मांग करने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, उनके परिवार का सारा खर्च पेंशन पर निर्भर है और वह अपना हक मांग रहे हैं। बैठक में इकाई की नई कार्यकारी का भी गठन किया गया। 

तिलक राज शर्मा इकाई के अध्यक्ष , तारा ठाकुर व बलबीर सिंह उपाध्यक्ष , बालक राम महासचिव , तुलाराम कोषाध्यक्ष , तपेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी व भगवान सिंह सलाहकार चुने गए। नवगठित कार्यकारिणी की बैठक में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार पेंशन व लंबित भुगतान जल्द जारी न होने की सूरत में आगामी रणनीति बनाए जाने का निर्णय लिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow