हत्यारी पत्नी गिरफ्तार, साला फरार , आरोपी को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर 

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के दतोवाल में हुई सतवीर की संदिग्ध मौत ने अब हत्या का संगीन रूप ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी हंसी देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे रविवार शाम कसौली कोर्ट में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। मामले में मृतक का साला भी नामजद है, जो कि गिरफ्तारी के डर से फरार है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं

Apr 21, 2025 - 11:21
 0  51
हत्यारी पत्नी गिरफ्तार, साला फरार , आरोपी को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  21-04-2025

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के दतोवाल में हुई सतवीर की संदिग्ध मौत ने अब हत्या का संगीन रूप ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी हंसी देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे रविवार शाम कसौली कोर्ट में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। मामले में मृतक का साला भी नामजद है, जो कि गिरफ्तारी के डर से फरार है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। 
गत 16 अप्रैल की शाम को दतोवाल स्थित एक कोठी में सतवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रारंभिक तौर पर इसे सामान्य मौत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, लेकिन मृतक के चचेरे भाई की सतर्कता ने पूरा घटनाक्रम पलट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार को रुकवाकर शव को आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती पड़ताल में गला घोंटे जाने और शरीर पर संघर्ष के गहरे निशान मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से कड़ी पूछताछ की और मिले सुराग के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। 
जांच में विरोधाभासी बयान आने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू की। बता दें कि सतवीर सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी था और नालागढ़ में राजमिस्त्री के रूप में कार्यरत था। सूत्रों की मानें, तो घटना से पहले सतवीर, उसकी पत्नी और ठेकेदार के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस और हाथापाई हुई थी। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस इस हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow