हिमाचल प्रदेश के 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से मिलेगा पुरस्कार 

हिमाचल प्रदेश के 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। 5 सितंबर को राजभवन शिमला में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नामों की सूची मंगलवार देर शाम को जारी

Sep 4, 2024 - 10:22
 0  34
हिमाचल प्रदेश के 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से मिलेगा पुरस्कार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   04-09-2024  

हिमाचल प्रदेश के 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। 5 सितंबर को राजभवन शिमला में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नामों की सूची मंगलवार देर शाम को जारी हुई।  

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चयनित शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।  प्रदेश के सामान्य क्षेत्रों से 13 और दुर्गम एवं जनजातीय क्षेत्रों से 5 शिक्षक चयनित किए गए हैं।

9 शिक्षकों का सरकार ने स्वयं चयन किया है। लाहौल-स्पीति और बिलासपुर जिला से कोई भी शिक्षक राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए पात्र नहीं पाया गया। कांगड़ा-हमीरपुर-ऊना से एक-एक शिक्षक को पुरस्कार मिलेगा। 

मंडी-शिमला से सबसे -अधिक 5-5, सोलन से 4, किन्नौर-सिरमौर से 3-3 शिक्षक और कुल्लू व चंबा जिला से दो-दो शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा। कुल चयनित 27 शिक्षकों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow