समाज सेवा के क्षेत्र में विश्व भर में सराहनीय कार्य कर रहा रोटरी क्लब , नाहन में बोले , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 अरुण मोगिया

समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी इंटरनेशनल और रोटरी क्लब विश्व भर में सराहनीय कार्य कर रहा है। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 रोटेरियन अरुण मोगिया ने कही। अरुण मोगिया ने बताया कि विश्व भर में समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है

Apr 4, 2024 - 18:37
Apr 4, 2024 - 19:40
 0  75
समाज सेवा के क्षेत्र में विश्व भर में सराहनीय कार्य कर रहा रोटरी क्लब , नाहन में बोले , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 अरुण मोगिया
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-04-2024
समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी इंटरनेशनल और रोटरी क्लब विश्व भर में सराहनीय कार्य कर रहा है। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 रोटेरियन अरुण मोगिया ने कही। अरुण मोगिया ने बताया कि विश्व भर में समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोग अरुण मोगिया ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी के बारे में जानकारी दी कि दुनिया के 200 देशों में हर समय कोई न कोई कार्य रोटरी कर रहा होता है डिस्ट्रिक्ट 3080 देश विदेश में विशेष तौर पर अफ्रीकी देशों में मेगा मेडिकल कैंप लगाता का रहा है। 
इस मौके पर रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष रोटेरियन राकेश थापा ने बताया कि रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा पिछले 17 वर्षों में समाज के हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा न केवल पौधारोपण , रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं , बल्कि क्लब स्कूली बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री के साथ-साथ अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाता है। राकेश थापा ने बताया कि रोटी क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के हर एक ऐसे वर्ग की सहायता करना है जो पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष नई पहल शुरू की गई है जिसके चलते समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले शख्सियतों को कर्मवीर पुरस्कार से नवाजा जाता है। 
इस कार्यक्रम में 6 विभूतियों को कर्मवीर पुरस्कार से नवाज आ गया। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक जो चिकित्सा के क्षेत्र में जाना माना नाम है। साहित्य के क्षेत्र में भी विशिष्ठ स्थान रखते है। डॉ. मनमोहन तोमर जो अपने कार्यों के अलावा गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज के लिये आर्थिक मदद भी कर रहे है। डॉ. नीना सबलोक जो सन फार्मा में कार्यरत है दूर-दराज के गांवों में जाकर स्वास्थय शिविर लगा कर मुफ्त दवा वितरित कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में देविन्द्र सहानी मिदेशक एवं प्राच्चानाचार्य अरिहंत स्कूल नाहन को कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्होने शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधारात्मक कार्य किये। इसी कड़ी में रूचि कोटिया प्रधानाचार्य आस्था स्कूल जिन्होंने दिव्यांग बच्चों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है और मिडिया क्षेत्र से यंगवाती मीडिया की न्यूज एंकर अंकिता नेगी जिन्होंने बहुत कम उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऊँचा मुकाम हासिल किया है , किन्तु हर अश्किाल हालात से लडना उन्होंने स्वयं ही सिखा। 
कोई भी तूफान उन्हें नहीं रोक पाया उनके जज्बे को देखते हुए उन्हे कर्मवीर पुरस्कार से नवाजा गया। शौर्य चक्र विजेता एयर वाइस मार्शल (सेवा) के. के. सांगर ने क्लब के कार्यों से प्रभावित हो कर क्लब की सदस्यता ग्रहण की। डिस्ट्रिक गर्वनर ने उन्हें रोटरी पिन लगा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटेरियन चारू मोगिया , रोटरी पांवटा की अध्यक्ष कविता गर्ग , रोटरी नाहन के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज गुप्ता , रोटरी संगिनी की अध्यक्षता डॉ. ममता जैन , इनर व्हील क्लासिक की अध्यक्ष भावना रतन , राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल , रोटेरियन मनीष जैन , डा. एस के सबलोक , एसएस राठी, एस के. अत्रि , शिवानी थापा , प्रगति सबलोक और कुलदीप सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow