डाक विभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों, अभिकर्ताओं एवं ग्रामीण डाक सेवकों को किया सम्मानित
डाक विभाग द्वारा आयोजित पिछली बचत योजनाओं की विशेष ड्राइव के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों, अभिकर्ताओं एवं ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान डाकघर की विभिन्न सेविंग स्कीम्स के प्रचार-प्रसार और लक्ष्य प्राप्ति में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-12-2025
डाक विभाग द्वारा आयोजित पिछली बचत योजनाओं की विशेष ड्राइव के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों, अभिकर्ताओं एवं ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान डाकघर की विभिन्न सेविंग स्कीम्स के प्रचार-प्रसार और लक्ष्य प्राप्ति में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव तपेंद्र ठाकुर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वाधिक 4 पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं अन्य कर्मचारियों चेतन शर्मा, गंगा राम, बबली शर्मा, जालम सिंह एवं राजीव शर्मा को एक-एक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अभिकर्ताओं (एजेंटों) में आत्मा देवी, शमीनाज, अनीता शर्मा एवं नीना ठाकुर को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए एक-एक पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं ब्रांच पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक (GDS) वर्ग में नेहा ठाकुर, रेखा एवं विवेक ठाकुर को उत्कृष्ट सेवाओं एवं कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मान एवं पुरस्कार एसपीओएस सोलन डिवीजन के संदीप धर्माणी द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर एएसपी प्रमोद, मैनेजर ओमवीर तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर राजीव शर्मा सहित डाक विभाग के कर्मचारी जीत सिंह, रूप राम एवं चेतन शर्मा भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने सम्मानित कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी।
What's Your Reaction?