सुप्रीम कोर्ट ने थानों में CCTV कैमरों की कमी पर लिया स्वत: संज्ञान,पीठ ने इस संबंध में पारित किया आदेश  

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस हिरासत में हुई मौतों के सामने आए मामलों के मद्देनजर देशभर के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरों की कमी पर गुरुवार को स्वतः संज्ञान लिया। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने इस संबंध में एक आदेश पारित

Sep 4, 2025 - 16:01
Sep 4, 2025 - 16:02
 0  8
सुप्रीम कोर्ट ने थानों में CCTV कैमरों की कमी पर लिया स्वत: संज्ञान,पीठ ने इस संबंध में पारित किया आदेश  

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   04-09-2025

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस हिरासत में हुई मौतों के सामने आए मामलों के मद्देनजर देशभर के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरों की कमी पर गुरुवार को स्वतः संज्ञान लिया। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने इस संबंध में एक आदेश पारित किया। 

पीठ ने 2025 में बीते आठ महीनों के दौरान पुलिस हिरासत में कथित तौर पर 11 लोगों की मृत्यु से संबंधित एक हिंदी दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के आधार पर यह स्वत: संज्ञान कार्रवाई शुरू की।

शीर्ष अदालत ने हिरासत में मौत से संबंधित एक मामले (परमवीर सिंह सैनी बनाम बलजीत सिंह) में दिसंबर 2020 में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि हर पुलिस थाने में नाइट विज़न की क्षमता से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 

अदालत ने स्पष्ट किया था कि सीसीटीवी की इस व्यवस्था में ऑडियो एवं वीडियो फुटेज होना चाहिए। न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ के इस फैसले में थानों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow