कम आयु में गर्भवती होने से शारीरिक समस्याओं से जूझ रही महिलाएं

जिला सिरमौर में कम आयु में युवतियां गर्भवती हो रही है जो बेहद चिंता का विषय है। कम आयु में यूवतियों के गर्भवती होने के चलते हैं उनके शारीरिक समस्याएं बढ़ रही हैं। जिसको लेकर आशा कार्यकर्ता लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेंगी

Jul 19, 2024 - 15:35
Jul 19, 2024 - 16:26
 0  29
कम आयु में गर्भवती होने से शारीरिक समस्याओं से जूझ रही महिलाएं

गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल में नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधाएं

अकेले रहने वाले बुजुर्गों का स्वास्थ्य विभाग करेगा देखभाल

स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवाइयों समेत सुविधाएं करवाएंगे उपलब्ध

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    19-07-2024

जिला सिरमौर में कम आयु में युवतियां गर्भवती हो रही है जो बेहद चिंता का विषय है। कम आयु में यूवतियों के गर्भवती होने के चलते हैं उनके शारीरिक समस्याएं बढ़ रही हैं। जिसको लेकर आशा कार्यकर्ता लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेंगी। 

इसके अलावा लगातार बरसात के मौसम में बढ़ते गैर संक्रमित रोगों की रोकथाम को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है। जिसको लेकर आज नाहन में स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई और जिला के सीएमओ ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। 

मीडिया से रूबरू होते हुए CMO डॉ अजय पाठक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर फीडबैक ली गई है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में आने वाले रोगियों को एक बार अस्पताल में आने पर बाहर से कोई खर्च न करना पड़े इसको लेकर भी अधिकारियों को कहा गया है। 

उन्होंने बताया कि जिला में कम आयु में गर्भवती हो रही उद्योगों को आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागरूक करेंगी। इसके अलावा बैठक में बुजुर्ग जो अलग-थलग हो गए हैं उन्हें स्वस्थ रखने और उनकी देखभाल करने को लेकर की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में दुख तकलीफों से निजात मिल सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow