हिमाचल आने वाले सैलानी अब दुनिया के सबसे ऊंचे और चुनौतीपूर्ण दर्रों की मात्र 2 हजार रुपये में कर सकेंगे सैर
हिमाचल आने वाले सैलानी अब दुनिया के सबसे ऊंचे और चुनौतीपूर्ण दर्रों को मात्र 2,000 रुपये में निहार पाएंगे। समर सीजन में हिमाचल पर्यटन विकास निगम एक जुलाई से मनाली से लेह की सैर करवाने के लिए डीलक्स टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू करने जा रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-06-2025
हिमाचल आने वाले सैलानी अब दुनिया के सबसे ऊंचे और चुनौतीपूर्ण दर्रों को मात्र 2,000 रुपये में निहार पाएंगे। समर सीजन में हिमाचल पर्यटन विकास निगम एक जुलाई से मनाली से लेह की सैर करवाने के लिए डीलक्स टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू करने जा रहा है।
इसके लिए निगम ने ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल खोल दिया है, साथ ही एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी वेबसाइट www.hptdc.in पर उपलब्ध करवाई गई है। इस रूट के दौरान पर्यटक बर्फ से लकदक बारालाचा, नकीला पास, लाचुंगला, तंगलंगला दर्रे का दीदार कर सकेंगे। यह चार दर्रे लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित हैं और लेह को मनाली से जोड़ते हैं।
निगम हिमाचल में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन स्थलों का सैर-सपाटा करवा रहा है। मनाली से लेह के लिए 16 सीटर टेंपो ट्रैवलर सेवा सुबह पांच बजे चलेगी और शाम आठ बजे लेह बस स्टैंड पहुंचेगी। इस दौरान निगम की यह ट्रैवलर पर्यटकों को मनाली से अटल टनल सहित केलांग, दारचा, बारालाचा, सरचू, लाचुंगला, पांग, तंगलंगला, उप्शी और कारू होते हुए लेह की सैर करवाएगी।
यह रूट दुनिया के सबसे ऊंचे और चुनौतीपूर्ण रास्तों में गिना जाता है, जो लाहौल, जांस्कर और लद्दाख की खूबसूरत वादियों से होकर गुजरता है। अगले दिन सुबह पांच बजे ट्रैवलर लेह से वापस मनाली के लिए चलेगी।
निगम के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज दीप राम ठाकुर ने बताया कि सैलानियों की सुविधा के लिए एक जुलाई से मनाली से लेह के लिए टेंपो ट्रैवलर बस सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया गया है। पर्यटक दिल्ली, मनाली और शिमला के मार्केटिंग ऑफिस में भी ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मालरोड स्थित बुकिंग काउंटर के नंबर 0177-2800073 पर संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?