पच्छाद में शिक्षा सवास्थ्य व अन्य विभागों  में सेंकड़ों खाली पदों को भरने में नाकाम हुई प्रदेश सरकार

सीपीआईएम लोकल कमेटी पच्छाद का सम्मेलन सराहां में संपन्न हुआ। सम्मेलन की का उद्घाटन सीपीेआई एम जिला सचिव राजेंदर ठाकुर ने किया

Sep 30, 2024 - 13:46
Sep 30, 2024 - 13:55
 0  16
पच्छाद में शिक्षा सवास्थ्य व अन्य विभागों  में सेंकड़ों खाली पदों को भरने में नाकाम हुई प्रदेश सरकार

यंगवार्ता न्यूज़ - पच्छाद   30-09-2024

सीपीआईएम लोकल कमेटी पच्छाद का सम्मेलन सराहां में संपन्न हुआ। सम्मेलन की का उद्घाटन सीपीेआई एम जिला सचिव राजेंदर ठाकुर ने किया। सम्मेलन में पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव सिताराम येचूरी को और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भटाचार्य  को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

सम्मेलन के दूसरे सत्र में आशीष कुमार ने पार्टी की रिपोर्ट रखी और पिछले 3 वर्षों की समीक्षा रिपोर्ट रखी। आशीष कुमार ने पिछले तीन  वर्षों के कार्यो का मूल्यांकन किया और अगले तीन  वर्षों के लिए  जनता के मुद्दों को चिन्हित कर उन पर काम कर प्रदेश और केंदर सराकर की जानविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता में जाने का फैसला लिया। 

सम्मेलन में क्षेत्र से हर क्षेत्र से पार्टी सदस्य शामिल् हुए, समेलन मे 7 सदस्यों की कमेटी का चयन किया गया,जिसमे आशीष कुमार को पच्छाद का एक बार फिर से दुसरी बार सचिव चुना गया। कमेटी मे, राजेश,दीना,विनोद, कमल, संजय, नैन सिंह, एमपी नेहरू को सदस्य चुना गया। 

सीपीआई एम इसका विरोध करती है और ये मानती है की विभाजनकारी ताकते आम जनता की पीड़ा से ध्यान हटाने के लिए जाति, धर्म के नाम पर आम जनता में नफरत के बीज बो रही हो जिसको सीपीआईएम कड़ा विरोध करती है और आम जनता से अपील करती है की इन विभाजनकारी ताकतों के विरोध में इकठा हो कर देश के सविधान और  संवैधानिक मूल्यो को बचाने के लिए एकजुट हो। सी पी आई एम जिला कमेटी सदस्य संतोष कपूर ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी और सम्मेलन का समापन किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow