पीडब्यूडी विभाग ने आपदा प्रभावित विधानसभा क्षेत्र के लिए 2- 2 करोड़ किए जारी : विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश में मानसून में जमकर बारिश हो रही है जिसके चलते भारी नुकसान हो रहा है कई क्षेत्रों में सड़कों की है वही लोग निर्माण विभाग में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों की बहाली के लिए 50-50 लाख

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-07-2025
हिमाचल प्रदेश में मानसून में जमकर बारिश हो रही है जिसके चलते भारी नुकसान हो रहा है कई क्षेत्रों में सड़कों की है वही लोग निर्माण विभाग में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों की बहाली के लिए 50-50 लाख और क्षतिग्रस्त के लिए दो करोड रुपए जारी किए हैं और सड़कों की जल्द बहाली के निर्देश दिए हैं।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहां की मंडी जिला में भारी आपदा आई है। इसके अलावा प्रदेश के गई अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी नुकसान हुआ है। आपदा के इस दौर में लोक निर्माण विभाग ग्राउंड जीरो पर पूरी मजबूती से कार्य कर रहा है। इस समय हमारा प्रथम लक्ष्य सड़कों की बहाली है, जिसके लिए हर किस्म की मशीनरी धरातल पर उतरी हुई है।
विभाग द्वारा प्रदेश के हर क्षेत्र का समान और संतुलित विकास हो, इस दृष्टि से इस आपदा से लड़ने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को 50 LAKH और क्षतिग्रस्त क्षेत्रों को 2 करोड़ प्रति विधानसभा क्षेत्र देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर इस आपदा से उभरने के लिए प्रयास कर रही है और वह दिल्ली भी गए थे और वहां पर केंद्र सरकार से हिमाचल में इस आपदा के लिए राहत पर पैकेज देने का आग्रह किया गया है। विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र से हिमाचल को मदद लाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से भी हिमाचल की इस मुश्किल घड़ी में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की प्रार्थना करेंगे और जल्दी ही नई दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात करेंगे।
What's Your Reaction?






