कोटखाई : वन विभाग की अवैध कब्जे पर कार्रवाई, सेब के काटे 100 पेड़,जबकि करीब हटाए जाएंगे 3800 पौधे
कोटखाई के चैथला गांव में कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। लंबे समय से विवादित वन भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने का सिलसिला आखिरकार शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - रोहड़ू 12-07-2025
कोटखाई के चैथला गांव में कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। लंबे समय से विवादित वन भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने का सिलसिला आखिरकार शुरू हो गया है।
वन विभाग की अगुवाई में शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक करीब 100 सेब के पेड़ काटे जा चुके हैं, जबकि करीब 3800 सेब पौधों को हटाया जाना तय है, जो लगभग पौने तीन सौ बीघा भूमि पर लगाए गए थे।
कार्रवाई में एसडीएम कोटखाई मोहन शर्मा, डीएफओ ठियोग मुनीश रामपाल, डीएसपी ठियोग सीधा शर्मा, आर ओ कोटखाई व वन विभाग के 15 कर्मचारी, 5 मशीनें, 5 मजदूर, और 6 रिजर्व फोर्स की टुकड़ी मौके पर तैनात रही। बताया गया कि यह कार्रवाई दोपहर 1:30 बजे शुरू हुई। हालांकि बारिश के चलते बीच-बीच में बाधाएं आती रहीं।
अब तक तीन खसरा नंबर की जमीन को खाली करवाया जा चुका है और कार्रवाई अभी भी जारी है। रिजर्व फोर्स को कोटखाई विकास भवन में ठहराया गया है, जहां उनके लिए मैस की भी व्यवस्था की गई है। इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारी की गई थी। वहीं, ग्रामवासियों ने पूरी तरह से इस कार्रवाई में सहयोग दिया और शांतिपूर्वक कब्जे को हटाने दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?






