शिमला से सटे रियासतकालीन शहर जुन्गा घाटी की टिक्कर साइट की हसीन वादियों में मानवीय परिंदों ने भरी उड़ान
राजधानी शिमला से सटे रियासतकालीन शहर जुन्गा घाटी की टिक्कर साइट की हसीन वादियों में मानवीय परिंदों ने उड़ान भरी। शनिवार को यहां तीन दिवसीय तीसरे फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन पैराग्लाइडिंग का रोमांच देखने के लिए सैंकड़ों लोग उमड़े
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-10-2025
राजधानी शिमला से सटे रियासतकालीन शहर जुन्गा घाटी की टिक्कर साइट की हसीन वादियों में मानवीय परिंदों ने उड़ान भरी। शनिवार को यहां तीन दिवसीय तीसरे फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन पैराग्लाइडिंग का रोमांच देखने के लिए सैंकड़ों लोग उमड़े।
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने झंडी दिखाकर पैराग्लाइडर पायलटों को रवाना किया। तीन दिवसीय फेस्टिवल में छह से ज्यादा देशों के 59 अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडर पायलट भाग ले रहे हैं। इनमें चीन का एक, नेपाल के चार, मलेशिया के चार, स्पेन का एक और जर्मनी से एक पॉयलट हिस्सा ले रहा है। भारत के दस राज्यों से भी पैराग्लाइडर पहुंचे हैं।
रविवार को द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा इस फेस्टिवल में विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। खली युवाओं में फिटनेस, एडवेंचर और खेल भावना को प्रेरित करेंगे। नरेश चौहान ने कहा कि फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो के आयोजन से जुन्गा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने फ्लाइंग फेस्टिवल में विभिन्न राज्यों से आए निवेशकों और स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर सोलन के डीएफओ एमएसएमई एके गौतम ने कहा कि एक्सपो इस क्षेत्र का पहला ऐसा मंच है, जिसमें हॉस्पिटैलिटी, एडवेंचर टूरिज्म, वेलनेस, फूड एंड बेवरेज से ऑर्गेनिक उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट और ट्रेवल सर्विसेज से जुड़े हितधारक लाभान्वित होंगे।
बीते दो फ्लाइंग फेस्टिवल के विजेता नेपाल के अमन थापा तीसरी बार फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि दस वर्ष की आयु में इन्होंने पैराग्लाइडिंग शुरू कर दी थी और अब वह 25 वर्ष के हो गए हैं। पिछले 15 वर्ष में वह कांगड़ा की बीड़ बिलिंग, मिजोरम, केरल, धर्मशाला, नेपाल, बिलासपुर सहित अनेक स्थानों पर पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।
What's Your Reaction?