महिलाओं को समान अधिकार देने से विकसित होगा समाज , मिशन शक्ति और बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के तहत दी जानकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘मिशन शक्ति’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत सोमवार को नादौन में जेंडर सेंसिटाइजेशन यानि लिंग संवेदीकरण पर एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार देने से ही एक विकसित समाज का निर्माण होता है
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 05-08-2024
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटियों को भी बेटों के बराबर शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि लिंग संवेदीकरण को स्कूल के पाठ्यक्रम, कार्यस्थल की नीतियों और सामुदायिक कार्यक्रमों में समाहित किया जाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग, वृत्त पर्यवेक्षक सीमा और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?