यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 25-01-2025
15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में चंबा के ऐतिहासिक अखंड चंडी पैलेस के दरबार हाल में वोट जैसा कुछ नहीं- वोट जरुर डालेंगे हम थीम विषय पर आधारित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुकेश रेपस्वाल ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की ज़िला वासियों को शुभकामनाएं देते हुए विशेषकर युवा और भावी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे मतदान के महत्व को समझते हुए हमेशा अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि मेरिट के आधार पर किया गया मतदान क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
उपायुक्त ने विशेष कर युवा-भावी मतदाताओं से इस संबंध में अपने अभिभावकों से भी अनुभव प्राप्त करने का आह्वान किया। मुकेश रेपस्वाल ने गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ष तथा पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों के भी चुनाव प्रस्तावित हैं। उन्होंने युवाओं सहित सभी मतदाताओं से इन चुनावों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं ताकि वे भी मतदान और मताधिकार की इस महान व्यवस्था का हिस्सा बन सकें। कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया।
उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व एवं जागरूकता को लेकर शपथ भी ग्रहण करवाई। उन्होंने इस दौरान युवा-भावी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र भी भेंट किए। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संयुक्त निदेशक केशव राम, प्रधानाचार्य डॉ. पंकज गुप्ता, तहसीलदार राजस्व दीक्षित राणा, सहायक अभियंता विद्युत हंसराज चौहान, ओएसडी उच्च शिक्षा उमाकांत आनंद, तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा इस अवसर पर उपस्थित रहे।