यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-12-2025
सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025-26 के अंतर्गत 15 दिसम्बर, 2025 तक रबी मौसम में गेहूं व जौ की फसलों का बीमा किया जाएगा तथा इस योजना के तहत गेहूं की फसल के लिए 900 रुपये प्रति हेक्टेयर अथवा 72 रुपए प्रति बीघा और जौ की फसल के लिए 750 रुपये प्रति हेक्टेयर अथवा 60 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम देना होगा।
यह जानकारी कृषि उपनिदेशक नाहन राजकुमार ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 60 हजार प्रति हेक्टेयर और जौ की फसल के लिए 50 हजार रू0 प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में फसलों के बीमा के लिए कृषि बीमा कंपनी (एआईसी) चयनित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या कृषि बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते है जिसके लिए नाहन खंड के किसान दूरभाष नं0 9816640065, पच्छाद खंड के किसान 9459815765, रेणुका व शिलाई के किसान 8629808485 तथा पांवटा साहिब खंड के किसान 8219282290 पर जानकारी ले सकते है।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने बैंक से ऋण लिया है उनकी फसलों का बीमा स्वतः ही हो जाएगा। यदि ऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते हो तो उन्हें बैंक में बीमा न करने का घोषणा पत्र देना होगा। उप निदेशक ने बताया कि गैर ऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा नेशनल फसल बीमा पोर्टल , बैंकों के माध्यम से अथवा लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से करवा सकते है, इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज, फसल प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा।